क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग खाया जहर, युवती की मौत

खबर शेयर करें -

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे के बाद उनकी जान बचाने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। खेत बदहवास पड़े प्रेमी युगल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहां युवती की मौत हो गई।

युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। दोनों की कहीं और सगाई की तैयारी चल रही थी। इसी को लेकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

गांव शकरपुर के मजरा बुच्चा बस्ती निवासी रजत पुत्र सुशील 25 वर्ष व गांव की 21 वर्षीय मनु पुत्री संतराम के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों ने उनकी शादी करने से इंकार कर दिया था। परिजनों ने दोनों की अलग-अलग जगह सगाई कर दी थी। थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना कि गत नौ फरवरी की शाम दोनों अपने-अपने घर से आ गए और खेत में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों के बदहवास खेत पर पड़े होने की सूचना मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उत्तराखंड के झबरेडा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  8वां वेतन आयोग पर लगी मुहर, 1.92 फिटमेंट फैक्टर की मिली मंजूरी इतना सैलरी में हुआ इजाफा

मंगलवार को उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक का उपचार अभी चल रहा है। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दो दिन पूर्व युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। युवती की मां कमलेश ने रजत व अन्य के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। युवती की मां ने युवक पर जहर देने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : डॉक्टर प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर नर्स ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा उठा लिया आत्मघाती कदम

क्रिकेटर ऋषभ पंत का मददगार बना था रजत

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार 30 दिसंबर 2022 पुरकाजी के नजदीक उत्तराखंड सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इसमें रजत व उसके साथी निशु ग्राम बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी ने ऋषभ पंत को दुर्घटना में घायल होने पर कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचने में मदद की थी, जिससे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने रजत व निशु को दो माह पहले दोनों को स्कूटी तोहफे में दी थी। उस समय रजत चर्चा में आया था।