हरिद्वार: किसानों के समर्थन में पहुंचे राकेश टिकैत, धरना जारी रखने का ऐलान

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: उत्तराखंड के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में आज किसान नेता राकेश टिकैत पहुँचे। उन्होंने किसानों का धरना जारी रखने का ऐलान करते हुए पुलिस की लाठीचार्ज पर सवाल उठाए।


 

क्या है पूरा मामला?

 

दरअसल, 20 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के किसान स्मार्ट मीटर के विरोध में देहरादून की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर रोक लिया, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई और पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना के विरोध में तभी से किसान टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र को मिला मालिकाना हक, शासन ने जारी की अधिसूचना

 

टिकैत ने सरकार और विपक्ष पर साधा निशाना

 

राकेश टिकैत ने सरकार से लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस को बताना चाहिए कि उन्हें क्यों रोका गया। टिकैत ने भाजपा सरकार को “पूंजीपतियों की सरकार” बताते हुए कहा कि उनका विरोध इसी सरकार से है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक में अहम फैसले, कामगारों का मानदेय बढ़ा

उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। टिकैत ने कहा कि इस देश का विपक्ष ढीला है और जब तक वह “एसी में सोता रहेगा”, देश बर्बाद होता रहेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की रैलियों से कोई फायदा नहीं होने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  अदालत का बड़ा फैसला :काशीपुर के एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों पर लगा आरोप बेबुनियाद, इजराय वाद खारिज
Ad Ad Ad