ऋषिकेश: कर्ज से परेशान मां-बेटे ने गंगा में लगाई छलांग, मां लापता; बेटा हिरासत में

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश निवासी एक मां-बेटे ने रविवार देर रात गंगा में छलांग लगा दी। इस आत्मघाती कदम में बेटा किसी तरह बच गया, लेकिन उसकी मां गंगा के तेज बहाव में लापता हो गईं। पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।


 

गंगा के तेज बहाव में लापता हुई मां, बेटा बाल-बाल बचा

 

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मकान का छज्जा गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, अंबेडकर नगर में हादसा

यह घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है। ग्वालियर, मध्य प्रदेश निवासी यश श्रीधर (26) अपनी मां बीना श्रीधर (52) के साथ स्वर्गाश्रम के नावघाट पहुँचे। दोनों ने एक साथ गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन यश किसी तरह तैरकर किनारे पर आ गया। वहीं, उनकी मां बीना गंगा की लहरों में कहीं लापता हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और यश को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मानसून की बौछार जारी, आज कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

 

कर्ज से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम

 

पुलिस को यश से पूछताछ में पता चला है कि उनके परिवार पर भारी कर्ज था, जिसे चुका पाने में वे असमर्थ थे। यश के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। कर्ज के दबाव के चलते ही मां-बेटे ने यह कदम उठाया। पुलिस ने यश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।


 

एसडीआरएफ चला रही तलाशी अभियान

 

लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने स्वर्गाश्रम से लेकर भीमगोड़ा बैराज तक लापता महिला की तलाश में सघन अभियान चलाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने जानकारी दी है कि मंगलवार को भी तलाशी अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेल का मामला, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad