मोटाहल्दू के रुद्र जोशी ने मिनी फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बरेली रोड, मोटाहल्दू निवासी शेखर जोशी के पुत्र रुद्र जोशी ने महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित मिनी फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है।

यह चैंपियनशिप गत 5 से 7 जुलाई तक नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित की गई थी, जहाँ रुद्र ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की सुरक्षा में सेंध, बिना फिटनेस वाली जिप्सी से कराई गई जंगल सफारी,जांच के आदेश

बुधवार को उत्तराखंड लौटने पर, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डी.के. सिंह ने रुद्र जोशी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रुद्र की यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है और उनकी मेहनत व लगन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का मौसम 9 जुलाई 2025: भारी बारिश का येलो अलर्ट, चमोली में अतिवृष्टि से नुकसान

रुद्र की इस सफलता पर सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, रमेश जोशी समेत तमाम लोगों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

रुद्र जोशी की यह जीत निश्चित रूप से उत्तराखंड में फेंसिंग के खेल को बढ़ावा देगी और अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करोड़ों का फर्जी ITC घपला पकड़ा गया, टैक्स चोरी में शामिल था आयरन और स्टील फर्म