उत्तराखंड में एक मंच पर आएंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, 2024 में BJP का किला भेदने के लिए बनाई खास रणनीति

खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की तलाश शुरू करने वाली है. कांग्रेस पार्टी जल्द ही प्रदेश में प्रभारी की नियुक्ति करेगी जो लोकसभा के लिए प्रत्याशियों का चयन करने में मदद करेंगे.

इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशियों का चयन भी कहीं ना कहीं वरिष्ठ नेताओं में से ही किया जाएगा, लेकिन उससे पहले सभी को मैदान में उतारकर पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार किया जाएगा.

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नई सिरे से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए हैं. इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को 5 सीटों पर बतौर प्रभारी जिम्मेदारी देने की तैयारी है. कांग्रेस पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने और दिग्गजों की नाराजगी दूर कर उन्हें पार्टी के पक्ष में लामबंद करने के लिए पार्टी हाईकमान के स्तर से निर्देश मिले हैं.

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जय हिंद’ रैली, निकालने जा रही उत्तराखंड कांग्रेस, कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से 1 जून को होगी शुरू

उत्तराखंड में कांग्रेस की ये ही रणनीति

प्रदेश में जन आधार और कार्यकर्ताओं के बीच पेंठ रखने वाले वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव से पहले पूरी तरह सक्रिय किया जाएगा ताकि वह भाजपा के किले को भेदने के लिए अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दें. इससे पहले नवंबर और दिसंबर के अंत तक विधानसभा प्रभारी को बूथ कमेटी, मंडल कमेटी के सत्यापन पूरा करने का जिम्मा सौंपा जाएगा. इसके साथ ही वह दिसंबर के अंत तक बूथ कमेटी के संबंध में अपनी रिपोर्ट पीसीसी को देंगे ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जय हिंद’ रैली, निकालने जा रही उत्तराखंड कांग्रेस, कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से 1 जून को होगी शुरू

मजबूत नेटवर्क खड़ा करने की चाह

प्रत्येक बूथ पर 21 से 51 लोगों की टीम बनेगी. लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 21 से 51 कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करने का निर्णय लिया है जो पार्टी की रीति और नीति को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है, उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 11835 बूथ हैं. इस तरह से पार्टी जमीनी स्तर तक एक मजबूत नेटवर्क खड़ा करना चाहती है.

विधानसभा वार प्रभारी की नियुक्ति

प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. वर्तमान में जिलेवार कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन पूर्ण रूप से चल रहे हैं. विधानसभा वार प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है. पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की पांचों सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसको लेकर पार्टी संगठन स्तर पर मंथन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जय हिंद’ रैली, निकालने जा रही उत्तराखंड कांग्रेस, कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से 1 जून को होगी शुरू

उत्तराखंड में कांग्रेस धड़ों में बंटी हुई है जिसे जोड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार कोशिश कर रही है लेकिन वरिष्ठ नेताओं की आपसी तकरार कहीं ना कहीं कांग्रेस की हार की वजह बनती है. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत के लिए अब इन तमाम वरिष्ठ नेताओं को एक मंच पर लाना चाहती है. जिसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad