सूचना के अधिकार में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक और खुलासा, आ सकते हैं विपक्ष के निशाने में

खबर शेयर करें -

देहरादून : अपने अटपटे बयानों से सुर्खियों में रहने वाले नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बारे में सूचना के अधिकार में एक और खुलासा हुआ है। आरटीआई के तहत मिली सूचना में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2019- 20 में अपने सांसद निधि से दिसंबर 2020 तक मात्र आठ फ़ीसदी धनराशि खर्च की है।
बता दें कि पौड़ी संसदीय क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अपने बयानों के चलते विवादों में है। फटी जींस 20, बच्चे पैदा करने, भारत को अमेरिका का गुलाम बताने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को श्रीकृष्ण व राम का दर्जा देने वाले बयानों से लगातार चर्चाओं में है। अब अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि खर्च ना करने को लेकर विपक्षियों उन पर हावी हो सकता है । 

उत्तराखंड के सांसदों द्वारा 2020 तक खर्च की गई सांसद निधि
काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन द्वारा मांगी गई सूचना में खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य सांसदों ने भी अपनी सांसद निधि का पूरी तरह से प्रयोग नहीं किया है। जिससे सांसदों के उनके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
सूचना के अधिकार में मांगी गई चौंकाने वाली सूचना मिली है। उत्तराखंड के सांसदों की 2021 के शुरुआत में में 32.20 करोड़ की सांसद निधि खर्च होने को शेष है। जिसमे 17.68 करोड़ की सांसद निधि लोकसभा सांसदों व 14.52 करोड़ की सांसद निधि राज्य सभा सांसदों की है। यह हाल तब है जब वर्ष 2020-21 व 2021-22 की सांसद निधि भारत सरकार द्वारा स्थगित की गई है। सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्ष -2019- 20 दिसम्बर 2020 तक मात्र आठ प्रतिशत धनराशि ही खर्च की है। हरिद्वार सांसद व केन्‍द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियल निशंक की कोई भी धनराशि खर्च नहीं हो पाई। जबकि अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने 89 फीसद सांसद निधि खर्च की है। टिहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह को 2019-20 में 250 लाख की सांसद निधि उपलब्ध हुई है जिसमें से 77 प्रतिशत धनराशि खर्च हो चुकी है। नैनीताल सांसद अजय भट्ट को ब्याज सहित 251.21 लाख की सांसद निधि उपलब्ध हुई है जिसमें से 61 प्रतिशत धनराशि दिसम्बर 2020 तक खर्च हो सकी है। उत्तराखंड के राज्य सभा सांसदों में प्रदीप टम्टा को 2016-17 में 2019-20 तक 1513.11 लाख की सांसद निधि मिली थी। जिसमें से 86 प्रतिशत सांसद निधि दिसम्बर 2020 तक खर्च हो चुकी है। पूर्व सांसद राजबब्बर को 2015-16 से 2019-20 तक 2286.61 लाख की सांसद निधि उपलब्ध हुई है जिसमें से 91 प्रतिशत सांसद निधि खर्च हो चुकी है । राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को 2018-19 की 504.22 लाख की सांसद निधि मिली। जिसमें से 20 प्रतिशत धनराशि खर्च हो सकी। सभी सांसदों की सांसद निधि खर्च करने की तिथि दिसंबर 2020 तक है।