बगैर लोन लिए ही व्यपारी के नाम से चल रहा था साढ़े छः लाख रुपये का लोन , जब बैंक वालो ने व्यापारी से लोन की किस्त जमा करने का किया तकाजा तो व्यापारी के उड़ गए होश

A loan of six and a half lakh rupees was being run in the name of the businessman without taking any loan. When the banks asked the businessman to deposit the loan installment, the businessman lost his senses.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हल्द्वानी। कहीं  आपके नाम पर  किसी बैंक में फर्जी लोन तो नहीं चल रहा है तो हो जाइए सावधान यह खबर आपके लिए चौंकाने वाली हो सकती है काठगोदाम के एक व्यापारी से बगैर किसी बैंक में लोन लिए ही दिल्ली से लोन की किस्त जमा करने का जब फोन आया तो व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई,फोन करने वाले ने कहा उन्होंने लोन की किस्त कई महीनों से अदा नहीं की है। ये सुन कर व्यापारी सन्न रह गया, क्योंकि उसने तो कोई लोन लिया ही नहीं था। फिर पता लगा कि लोन ही नहीं उसके नाम से तीन बैंक खाते भी खुले हैं। अब इस मामले में काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आयुष जैन पुत्र स्व.राजेंद्र कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि वह उनकी रानीबाग नैनीताल रोड पर जैन आयरन स्टोर है और पैन कार्ड व आधार कार्ड इस्तेमाल कर उनके साथ फ्रॉड हुआ है। कहा, उनके पास दिल्ली की एक फाइनेंस से कॉल आया। कहां, उनके नाम पर 659251 रुपये का लोन है और कुछ महीनों से किस्त जमा नही की है।

आयुष ने ऐसा कोई लोन न लेने की बात कही तो फोन करने वाले ने उन्हें लोन का लेटर भेज दिया। लोन लेटर पर उनका नाम तो था, लेकिन पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी की उनकी नहीं थी। आयुष ने जब इनकम टैक्स की वार्षिक रिपोर्ट निकाली तो पाया कि उनके नाम और पैन नंबर से तीन-तीन बैकों में अलग-अलग सेविंग खाते खुले हुए हैं। इसमें एक खाता गुवाहाटी असम तो दिल्ली में है। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।