किच्छा में गोश्त के 160 रुपए के लिए दो दामादो के बीच झगड़े का समझौता करने आए वृद्ध की हत्या

खबर शेयर करें -

किच्छा : गोश्त के 160 रुपये के लिए दो दामादो के बीच हुए विवाद को लेकर भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश निवासी वृद्ध के सिर पर वार कर हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मृतक चचेरे दामाद और उसके दामाद के बीच हए विवाद की पंचायत के लिए पहुंचा था। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्धों की हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ग्राम भूड़ा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश निवासी रफीक उम्र 70 वर्ष पुत्र मसूद के दामाद छोटन निवासी वार्ड नंबर 18 पुलभट्टा व रफीक के भाई के दामाद का गोश्त की बिक्री को लेकर 160 रुपये का विवाद हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर रफीक शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे ही भोजीपुरा से चार बीघा अपनी पुत्री नथिया के घर पहुंचा था। इसी दौरान बात इतनी बिगड़ गई की पंचायत से पहले ही रफीक के भाई के दामाद ने अपने साथियों के साथ छोटन के घर पर पथराव करने के बाद हथियारों से हमला कर दिया। पथराव के बाद सिर पर डंडा लगने के बाद रफीक वहीं बेसुध होकर गिर गया। आनन फानन में रफीक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा ले जाया गया, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने दबिश देकर संदिग्धों की धर पकड़ शुरु कर दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर कुछ लोगों को दबोच लिया। वहीं सूचना पर मृतक रफीक के घर पर कोहराम मच गया। एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट भी फोर्स के साथ सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।