उत्तराखंड में बढ़ता ही जा रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, गई127 मरीजों की जान

खबर शेयर करें -

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7783 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 211834 पहुंच गया है।
इधर आज 4757 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 144941 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े- कोविड-19 के अनुपालन में लापरवाही पर कोतवाल समेत चार दारोगा लाइन हाजिर

बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 7783 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 2771 ,हरिद्वार से 599, नैनीताल जिले से 956, उधमसिंह नगर से 1043 ,पौडी से 263 , टिहरी से 504, चंपावत से 245, पिथौरागढ़ से 225, अल्मोड़ा 271, बागेश्वर से 240 , चमोली से 283 , रुद्रप्रयाग से 143 ,उत्तरकाशी से 240 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जबकि राज्य में आज 127 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 4757 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 211834 मरीजों में से 144941 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 4225 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,3142 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 59526 है।