छात्रसंघ चुनाव से पहले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में भिड़े दो गुट, जमकर हुई मारपीट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड में आगामी 27 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनावों से पहले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में अराजकता का माहौल देखने को मिला है। मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे दो गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने लाठी फटकारकर स्थिति को काबू में किया।


 

शक्ति प्रदर्शन के दौरान हुआ हंगामा, पुलिस ने संभाली स्थिति

 

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड में 'स्वच्छोत्सव अभियान', सीएम धामी ने की शिरकत

मंगलवार, 16 सितंबर को एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इसी दौरान, दोनों गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए और उनमें जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें कुछ छात्रों को मामूली चोटें भी आईं। बताया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी का जुलूस जब कॉलेज परिसर में पहुँचा, तो दूसरे दल के छात्र नेताओं से उनका विवाद हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। मौके पर मौजूद पुलिस और पीएसी के जवानों ने किसी तरह छात्रों को अलग कर स्थिति को शांत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस जिले में 101 साल का रिकॉर्ड टूटा, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

 

कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना, होगी आगे की कार्रवाई

 

कॉलेज के प्राचार्य एनएस बनकोटी ने बताया कि छात्रों को लिंगदोह कमेटी के नियमों के बारे में पहले ही अवगत करा दिया गया था, इसके बावजूद कुछ छात्रों ने नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है, और आगे की कार्रवाई पुलिस स्तर पर की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 18 सितंबर से छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  तहसील दिवस में हंगामा: NH के अधिशासी अभियंता ने डीएम के आदेश मानने से किया इंकार, दो अन्य अधिकारियों पर FIR
Ad Ad Ad