ऋषिकेश में दो घंटे की बारिश बनी आफत, गंगोत्री हाईवे पर फंसी बस

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। ऋषिकेश में शनिवार सुबह हुई दो घंटे की मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में जलसैलाब आ गया, जिससे सड़कें और रिहायशी इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए।


 

सड़कों पर भरा जलसैलाब, यात्री बस में मची चीख-पुकार

 

बारिश की वजह से गंगोत्री हाईवे पर स्थिति बेहद खराब हो गई। जलसैलाब के साथ आए मलबे में यात्रियों से भरी एक बस और उसके पीछे कई छोटे वाहन फंस गए। बस में फंसे यात्रियों में घबराहट के कारण चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। बारिश रुकने और जलस्तर कम होने के बाद जेसीबी की मदद से बस और मलबे को हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2025 के एडमिट कार्ड जारी, 27 सितंबर को होगी परीक्षा

 

निचले इलाकों में घुसा बारिश का पानी

 

शहर के श्यामपुर बाईपास मार्ग, मनसा देवी, ढालवाला, आवास विकास, गंगानगर और चंदेश्वर नगर जैसे निचले इलाकों में भारी बारिश का पानी सैलाब की तरह घुस गया है। गीतानगर की गलियां पूरी तरह से भर गईं, जिससे सड़क किनारे खड़ी गाड़ियाँ पानी में डूब गईं। लोगों के घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश से पूरे शहर में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजार में केले खरीदने गए बुजुर्ग के पैर छूने की आड़ में बच्चों की गैंग ने बुजुर्ग की जेब से उड़ाए 40 हजार, पुलिस ने तत्परता के साथ एक को काशीपुर में दबोचा अभी दो फरार
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: सेना में भर्ती न होने से डिप्रेशन में था मेधावी छात्र, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें