उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

खबर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल: गढ़वाल में एक 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गए अस्पताल में पता चला कि किशोरी के 6 माह की गर्भवती है. किशोरी ने बताया कि उसके चचेरे भाई ने जबरन दुष्कर्म किया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के अंतर्गत के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी माता-पिता की मृत्यु के बाद से अपने बड़े भाइयों के साथ रहती है। किशोरी के दोनों बड़े भाई नौकरी करते हैं। उनके माता-पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। किशोरी क्षेत्र के एक विद्यालय में 10वीं की छात्रा है। पीड़िता किशोरी बीते कई दिनों से मिट्टी खा रही थी, जिस कारण उसकी ताई को उसके गर्भवती होने की आशंका हुई। उसके बाद परिजन किशोरी को क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चेकअप के लिए ले गए। जहां डाक्टरों ने किशोरी की जांच की, जिसमें पता चला कि किशोरी छह माह की गर्भवती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

पोक्सो, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

जब किशोरी से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की थी। आरोपी की अपने क्षेत्र में ही एक दुकान है. जब पीड़िता के दोनों भाई घर पर नहीं थे तो 32 वर्षीय चचेरे भाई ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को पौड़ी-पाबौ मोटर मार्ग पर मांडाखाल से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पोक्सो, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली गई है

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें