उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द

खबर शेयर करें -

देहरादुन: कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सीबीएसई की तर्ज पर यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़े- 27 वर्षीय युवती की चलती ट्रेन में गले पर चाकू मारकर हत्या से मची सनसनी

ये भी पढ़े – 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, प्रधानमंत्री मोदी की बैठक के बाद आया यह बड़ा फैसला
बता दें कि गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद कर दिया था। जिसके बाद राज्यों में भी बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा रद्द होने के कयास लगाए जा रहे थे। इसी क्रम में बुधवार को उत्तराखंड सरकार ने भी उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया है। उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 1.22 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है।