देहरादून: केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ (PM-ABHIM) के तहत उत्तराखंड को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य में एक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (HEOC) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस सेंटर का उद्देश्य स्वास्थ्य आपदाओं के समय राज्य की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करना है।
9 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सेंटर के संचालन के लिए कुल नौ संविदा पदों को भी मंजूरी दी है। इन पदों में वरिष्ठ सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, डेटा विश्लेषक और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद शामिल हैं। मंत्रालय ने राज्य सरकार से इन पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने और सेंटर को सक्रिय करने का आग्रह किया है।
इस सेंटर के लिए फंडिंग पीएम-एबीएचआईएम परियोजना के तहत 2021 से 2026 तक उपलब्ध होगी। फंडिंग के लिए एचईओसी के नाम से एक अलग बैंक खाता भी खोला जाएगा।
सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना से राज्य की स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन क्षमता और मजबूत होगी और आपात स्थितियों में समय पर और समन्वित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सेंटर की स्थापना से स्वास्थ्य आपदाओं के दौरान बेहतर समन्वय सुनिश्चित होगा, जिससे सीधे तौर पर जनता को लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड एक हिमालयी राज्य होने के कारण यहाँ स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच चुनौतीपूर्ण है। उम्मीद है कि यह सेंटर पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें