उत्तराखंड : यहां स्कूटी सवार ने एसएसपी की कार को मारी टक्कर, फिर..
पुलिस कप्तान अजय सिंह की सरकारी गाड़ी और एक स्कूटी सवार के बीच टक्कर हो गई। जिससे एसएसपी की गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी सवार भी बाल-बाल बच गया। एसएसपी की गाड़ी का एक्सीडेंट होने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है।
रविवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सुबह जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ ब्रीफिंग में जा रहे थे। दोनों अधिकारी जिलाधिकारी की गाड़ी में सवार थे और पीछे एसएसपी की गाड़ी चल रही थी ।
![](https://himalayaprahari.com/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_20230219-125748.jpg)
उसी दौरान जमुना पैलेस के पास एक स्कूटी सवार युवक ने एसएसपी की कार में पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिसकर्मियों ने उतर कर युवक का हालचाल जाना और उसका नाम पूछा। उसने अपना नाम आकाश बताया है। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है।
फिलहाल पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई जारी है