नैनीताल/चमोली/देहरादून: उत्तराखंड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज, 31 जुलाई 2025 की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। ग्राम प्रधान, बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है, जिसमें कुल 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
मतगणना प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था
सीडीओ अनामिका ने बताया कि जिले में आठ बजे से मतगणना शुरू कर दी गई है और इसके लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी लगाए गए हैं। मतपेटियों को टेबलों तक ले जाया जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
- कुल पद: 11,082 पदों के लिए चुनाव लड़ा गया है।
- कुल प्रत्याशी: 32,580 (पहले चरण के 17,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशी)।
- मतगणना कार्मिक: 15,024
- सुरक्षा बल: 8,926 जवान
- मतगणना केंद्र: 89 विकासखंडों में।
- तकनीकी सुविधाएँ: सभी विकासखंडों पर कंप्यूटर, इंटरनेट, सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की तरह ही मतगणना भी पूरी पारदर्शिता से कराई जाएगी। मतगणना की निगरानी प्रेक्षकों, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाएगी। सभी मतगणना केंद्रों पर आवश्यक बैरिकेडिंग लगाई गई हैं और पुलिस क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई गई है। बिना पोलिंग एजेंट कार्ड के किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
चुनाव परिणाम और विजयी जुलूस पर प्रतिबंध
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए सभी जिलों को लिखित निर्देश भेजे जा चुके हैं। चुनाव नतीजा जारी होने के साथ ही पूरा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें संबंधित पद पर हुए कुल मतदान के साथ ही प्रत्याशीवार मतों की जानकारी भी मिल सकेगी।
मतदान प्रतिशत और लिंगानुपात
इस बार आयोग ने दो चरणों में मतदान कराया था। दोनों चरणों में कुल मिलाकर 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के चुनाव (69.59 प्रतिशत) के लगभग समान है।
- महिला मतदाताओं ने मतदान में बाजी मारी, जिन्होंने 74.42 प्रतिशत मतदान किया।
- पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 64.23 रहा।
- ऊधमसिंह नगर जिला मतदान में सबसे अव्वल रहा (83.21%)।
- अल्मोड़ा जिला सबसे फिसड्डी रहा (59.73%), जहाँ 2019 में भी सबसे कम मतदान हुआ था।
- मैदानी जिलों में पर्वतीय जिलों के मुकाबले अधिक मतदान दर्ज किया गया।
- हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में चुनाव हुए।
चमोली जिले में मतगणना की तैयारियाँ
चमोली जिले के सभी नौ ब्लॉकों में भी मतगणना की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले में सभी नौ विकासखंड मुख्यालयों पर मतगणना के लिए कुल 83 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना कार्य को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए 93 मतगणना सुपरवाइजर और 372 मतगणना सहायकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
आज शाम तक पंचायत चुनाव के परिणाम स्पष्ट होने की उम्मीद है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें