नैनीताल में मंगलवार से होगा टीकाकरण अभियान, विधायक संजीव आर्य ने लिया जायजा

खबर शेयर करें -


राज्य के साथ जनपद एवं जनपद मुख्यालय में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत होने जा रही है। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि मंगलवार सुबह टीके आने के बाद डीएसए मैदान में प्रतिदिन 18 से अधिक उम्र के 500 लोगों को टीकाकरण करने लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य अब तक जिला चिकित्सालय में टीकाकरण कर रही टीम के द्वारा किया जाएगा। वहीं रैमजे अस्पताल में पूर्व की तरह दूसरी डोज लगती रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉 दो दिन से लापता चल रहे दो भाइयों के शव संदिग्ध अवस्था में पड़ोसी की कार से बरामद
इधर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने मल्लीताल फ्लैट्स स्थित स्टेडियम में मंगलवार से शुरू होने जाने टीकाकरण कार्य की तैयारियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जायजा लिया। साथ ही बीडी पांडे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया और वहां कोविड-वार्ड में रोगियों को दी जाने वाली ऑक्सीजन, दवाइयों तथा अन्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी तथा उनकी टीम से विस्तार से जानकारी ली।