रुद्रपुर: संपत्ति विवाद को लेकर महिला ने SSP कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: रुद्रपुर पुलिस कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के आवास विकास की रहने वाली एक महिला संपत्ति विवाद को लेकर हाथ में ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और आत्मदाह की चेतावनी दी।

🛑 घटना और पुलिस की तत्परता

  • कोशिश: महिला ने पुलिस प्रशासन से मकान पर कब्ज़ा दिलाने की मांग की थी और कब्ज़ा न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। इसी क्रम में वह पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर एसएसपी कार्यालय आ धमकी।

  • सूझबूझ: एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत महिला के हाथ में रखी बोतल ले ली और उसे शांत कराया।

  • अधिकारियों से मुलाकात: पुलिस ने महिला की मुलाकात एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी से कराई, जहाँ उसे हर संभव मदद और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। आश्वासन के बाद महिला शांत हुई और अपने घर लौट गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधायक और पत्नी के खाते में मनरेगा की धनराशि: विधायक पर लगे गंभीर आरोप

🏠 संपत्ति विवाद का मामला

  • विवाद: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र, आवास विकास निवासी इस महिला का अपने देवर से संपत्ति का विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

  • महिला का आरोप:

    • महिला ने आरोप लगाया कि उसका देवर अब आवास विकास स्थित उसके मकान में कब्ज़ा करना चाहता है।

    • शुक्रवार को उसे आवास विकास चौकी में बुलाया गया था। जब वह चौकी में पहुंची, तो उसके देवर ने स्थानीय पार्षद और पुलिस की मदद से विवादित मकान का ताला तोड़कर कब्ज़ा कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कीटनाशक गटकने से महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुक्तेश्वर पुलिस करेगी जांच

🔎 पुलिस की जांच

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला कार्यालय पहुंची थी।

  • जांच के निर्देश: थाना ट्रांजिट कैंप इंस्पेक्टर और आवास विकास चौकी इंचार्ज को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

  • अगली कार्रवाई: जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान