उत्तराखंड : घर के अंदर घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में मगरमच्छों के रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला खेड़ी कलां गाँव का है, जहाँ रविवार देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक एक घर में घुस आया। मगरमच्छ को देख परिवार के सदस्य दहशत में आ गए और घर छोड़कर बाहर भाग गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले दो दिन साफ रहेगा मौसम, मॉनसून की विदाई जल्द

 

लगातार मिल रहे मगरमच्छ, लोगों में दहशत का माहौल

 

जानकारी के अनुसार, मगरमच्छ के घर में घुसने पर परिवार के लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिसके बाद गाँव के लोग जमा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी गुरजंट सिंह के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और उसे वापस गंगा नदी में छोड़ दिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  अखाड़ा परिषद ने सीएम धामी को सौंपी 34 लाख की राहत राशि

इस संबंध में, रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लगातार बारिश से नदी, नालों और तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे मगरमच्छ और अन्य जीव आबादी वाले क्षेत्रों में भटक रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे हालात में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि जीवों को सुरक्षित बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नई GST दरों पर CM धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- 'यह नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म है'

पिछले कुछ दिनों में लक्सर क्षेत्र में कई मगरमच्छों को पकड़ा गया है, जिससे यहाँ के लोग काफी दहशत में हैं। 18 सितंबर को कश्यप कॉलोनी और 19 सितंबर को महाराजपुर गाँव में भी मगरमच्छों का रेस्क्यू किया गया था।

Ad Ad Ad