उत्तराखंड : पति की आशिकी मिजाज से परेशान पत्नी, पति की तीसरी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने की लगाई थाने में गुहार

खबर शेयर करें -

रुड़की: गंगनहर कोतवाली में बुधवार को पति-पत्नी और प्रेमिका के विवाद का मामला सामने आया है. पत्नी को अपने पति की तीसरी प्रेमिका के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद वो गंगनहर कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अलग रहता है और घर चलाने के लिए खर्च भी नहीं देता है, जिससे उसके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है. वहीं पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली दंगों के अपराधी रहे ताहिर हुसैन को मिले मात्र 4880 वोट, 49751 वोटो से आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की जीत तय

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर की रहने वाली महिला बुधवार को कोतवाली पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं.

महिला ने बताया कि दो महिलाओं के साथ अवैध संबंध की जानकारी सामने आने पर पति को किसी तरह से समझाया. जिसके बाद कुछ दिनों तक पति ठीक रहा. लेकिन बीते कुछ दिनों से वो परिवार से अलग रहा है और घर चलाने का खर्च भी नहीं दे रहा है. वहीं, जब उसने इसकी छानबीन की तो पता चला कि उसके पति के तीसरी महिला से भी संबंध हो गए हैं, जिसके बाद परेशान होकर वह कोतवाली पहुंची है.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में 27 सालों का सूखा दूर कर भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर, सशक्त नेतृत्व और चुनावी रणनीति के साथ भाजपा ने दिल्ली में चुनावी किले को किया फतह

पुलिस ने उसके पति को कोतवाली बुलाया और उससे पूछताछ की तो पत्नी ने कोतवाली में ही पति को खरी-खोटी सुनाई, जिससे मौके पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. पुलिस ने पति को हिरासत में मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी : सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में पहुंचे अपने पैतृक गांव, प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने भी दुल्हन को दिया आशीर्वाद

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें