कई दिनों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने आखिरकार कर लिया गिरफ्तार,पड़ोसी राज्य यू पी में हुई गिरफ्तारी
Rape accused Mukesh Bora, who was absconding for many days, has finally been arrested by the police, the arrest took place in the neighboring state of UP.
राजू अनेजा,लालकुआं। विगत कई दिनों से पुलिस को गच्चा दे रहे दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने यूपी से दबोचने में सफलता हासिल की है।बोरा को बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की पांच टीमें मुकेश बोरा की तलाश कर रही थी इस बीच पुलिस ने मुकेश बोरा को भागने वाले लोगों को भी सह अभियुक्त के रूप में विवेचना में जोड़ा है, साथ ही उत्तर प्रदेश के रामपुर से पुलिस ने मुकेश बोरा को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि दुग्ध संघ में काम करने वाली महिला ने मुकेश बोरा पर दुष्कर्म और उसीक बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। महिला की तहरीर पर मुकेश बोरा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होते ही बोरा फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। बोरा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें यूपी, राजस्थान, पंजाब औऱ दिल्ली में डेरा डाले थी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें