बागेश्वर : ग्रामीण पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से किया घायल, बुरी तरह नोचा आँख को

खबर शेयर करें -

कपकोट के भनार गांव में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भालू ने उसकी एक आंख को बुरी तरह नोंच लिया था। ग्रामीणों और एंबुलेंस की मदद से उसे पहले सीएचसी कपकोट लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई

जिला अस्पताल में भर्ती भनार गांव के जुबरा तोक निवासी 55 वर्षीय शेर सिंह पुत्र भीम सिंह ने बताया कि वह घर के पास के जंगल में बकरी चराने के साथ साथ लकड़ी लेने गया था। इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसने हल्ला मचाया तो गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। इसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से पहले उसे सीएचसी कपकोट भर्ती किया गया। उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टर नसीम ने बताया कि ग्रामीण की एक आंख को बुरी तरह नोच रखा है। प्राथमिक इलाज के बाद नेत्र सर्जन को बुलाया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में आज कुछ जिलों में बदल सकता है मौसम करवट, मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की जताई संभावना

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें