रामनगर: बाघ ने हमला कर मजदूर को बनाया अपना शिकार

खबर शेयर करें -

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक मजदूर पर अचानक बाघ हमला ने करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया है. वन कर्मचारियों को मजदूर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल में कुछ दूर बरामद हुआ. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं में पहली बार युवा कांधो पर शहर की सरकार, युवा जोश और युवा सोच के साथ लालकुआ का कायाकल्प करेंगे युवा चेयरमैन लोटनी

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मानपुर ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश निवासी खलील नाम का व्यक्ति अपने अन्य सहयोगी श्रमिकों के साथ धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था. तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया. बाघ खलील को घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया. वहीं, हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को खलील का शव जंगल में कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत हालात में मिला.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में हुई कहासुनी, दो दोस्तो ने अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर की हत्या

सीटीआर के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. परिजनों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए बड़ा कदम, रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर की गई 65 साल

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें