लालकुआं क्षेत्र की तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म वह गर्भपात का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : लालकुआं क्षेत्र की एक तलाकशुदा महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर हल्द्वानी और फिर उत्तर प्रदेश व देहरादून में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

लालकुआं क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह अप्रैल 2022 से शहर में किराए के मकान पर रह रही है। जिस मकान में वह रहती है, उसी के एक कमरे में मुस्लिम समुदाय का युवक कासिफ अहमद भी रहता था। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर डेढ़ महीने तक शारीरिक संबंध बनाए। 14 जून 2022 को कासिफ को उसके पिता अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

इसके बाद कासिफ ने शादी से मना कर दिया और बात किसी को बताने पर हत्या करने की धमकी दे डाली। 20 जून को शादी के नाम पर आरोपित ने उसे मुरादाबाद बुलाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद देहरादून ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह हल्द्वानी आ गई। आरोपित फिर शादी से मुकर गया।

दो बच्चों के बाप ने अविवाहित बताकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध

दो बच्चों के बाप पर एक युवती को अविवाहित बताकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है युवक ने उसका जबरन गर्भपात कराया। फैलोपियन ट्यूब खराब होने से अब वह मां नहीं बन सकती। पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

साथ काम करते थे आरोपित और पीडि़त

कोतवाली में दी तहरीर में एक युवती ने बताया कि वह अपने काम के सिलसिले में हल्द्वानी में किराए पर रहती थी। उसके साथ हिम्मतपुर तल्ला, मुखानी निकट शिव मंदिर निवासी चंदन मेहता भी काम करता था। युवक उसे काम के लिए नवाबी रोड में बुलाता था और कोल्डड्रिंक में नशा पिला देता था। बेहोश होने पर उससे शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद युवक उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा।

हल्द्वानी के निजी अस्पताल में कराया गर्भपात

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई

हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराकर जबरन गर्भपात करा दिया। फैलोपियन ट्यूब निकालकर दूसरी फैलोपियन ट्यूब इंफेक्शन फैलने के कारण बंद हो गई। जिससे वह कभी मां नहीं बन सकती। आरोप है कि युवक ने खुद को अविवाहित बताया। बाद में पता चला वह दो बच्चों का बाप है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया आरोपित चंदन मेहता पर गर्भपात कराने व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।