सिगरेट पीने पर जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, ऑर्डर देने वाले शख्स ने देरी होने पर कॉल की तो मिली खबर

खबर शेयर करें -

दिल्ली के तिलक नगर में मंगलवार देर रात बाइक सवारों ने जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय की चाकू घोपकर हत्या कर दी। आरोपियों ने डिलीवरी ब्वॉय को सिगरेट पीने से मना किया था, जबकि उसने उनकी परवाह नहीं की थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को वारदात में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय रतन सिंह कृष्णा पुरी में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। रतन सिंह जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता थ।

वह मंगलवार रात को ऑर्डर लेकर डिलीवरी के लिए निकला था। इस बीच कृष्णापुरी में वह एगरोल पैक कराने लगा। समय लगने पर वह सिगेरट पीने लगा। तभी नीले रंग के कपड़ों में बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने रतन को सिगरेट पीने से मना किया। लेकिन रतन ने उनकी परवाह नहीं की। इससे गुस्साए बाइक सवार एक शख्स ने कमर से चाकू निकालकर रतन के शरीर में कई बार घोप दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला, खुलेआम जान से मारने की धमकी

सड़क पर लथपथ पड़ा रहा

चाकू लगने के बाद रतन खून से लथपथ हालत में मौके पर पड़ा था, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। उत्तम नगर निवासी दानिश अहमद ने जोमैटो से भोजन का ऑर्डर दिया था,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला, खुलेआम जान से मारने की धमकी

जिसे रतन सिंह ही ला रहा था। दानिश इंतजार करते-करते सो गया। करीब एक बजे उसकी नींद खुली तो उसने जोमैटो की हेल्पलाइन पर कई बार कॉल की। काल ट्रांसफर होकर रतन के मोबाइल पर आई तो एक शख्स ने वारदात की जानकारी दी।

ग्राहक ने एंबुलेंस, पुलिस बुलाई 

ग्राहक दानिश अहमद ने बताया कि उसके फोन करने तक किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। दानिश ने ऐप पर डिलीवरी ब्वॉय की लोकेशन देखी और जोमैटो, कैट्स एंबुलेंस के साथ ही पुलिस को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला, खुलेआम जान से मारने की धमकी

इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को लेकर डीडीयू अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।