सितारगंज : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जिले में सोमवार 6 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में मां-बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. मां-बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार मां-बेटे ट्रक की चपेट में आ गए थे.

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सोमवार दोपहर बाद की है. हल्द्वानी के कमलुआ गांजा के रहने वाले 18 साल के अंकित पुत्र गोपाल सिंह बाइक पर अपनी 45 साल की मां जानकी देवी के साथ खटीमा रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में सितारगंज बमनपुरी के पास सामने आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं में पहली बार युवा कांधो पर शहर की सरकार, युवा जोश और युवा सोच के साथ लालकुआ का कायाकल्प करेंगे युवा चेयरमैन लोटनी

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 18 साल के अंकित की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अंकित की मां जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस ने तत्काल जानकी देवी को सीएचसी सितारगंज भिजवाया, लेकिन उपचार के दौरान जानकी देवी की भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा गया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें