हल्द्वानी : बरसात से हुई शहर की सड़के जलमग्न, जनजीवन अस्त व्यस्त
हल्द्वानी: शहर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. जिसके बाद हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है. बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है. इससे कई जगहों पर जलभराव देखने को मिल रहा है. हल्द्वानी सहित कुमाऊं के सभी 6 जिलों में बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
हल्द्वानी शहर में महज कल एक घंटे की बारिश में शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं. कई जगह जलभराव हुआ तो पैदल चलने वाले लोगों और वाहन चलाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे पहले नगर निगम शहर की चोक नालियों को साफ करने और जलभराव से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामों का दावा कर रहा था, लेकिन मानसून के दौरान हुई बरसात ने निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी.
वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हल्द्वानी में कल दिन भर हुई लगातार बारिश को देखते हुए डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा मौसम को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. कंट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखी जा रही है. डीआईजी कुमाऊं ने लोगों से अपील की है कि बारिश में कोई अनावश्यक न निकले.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें