हल्द्वानी : बरसात से हुई शहर की सड़के जलमग्न, जनजीवन अस्त व्यस्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: शहर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. जिसके बाद हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है. बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है. इससे कई जगहों पर जलभराव देखने को मिल रहा है. हल्द्वानी सहित कुमाऊं के सभी 6 जिलों में बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

हल्द्वानी शहर में महज कल एक घंटे की बारिश में शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं. कई जगह जलभराव हुआ तो पैदल चलने वाले लोगों और वाहन चलाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे पहले नगर निगम शहर की चोक नालियों को साफ करने और जलभराव से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामों का दावा कर रहा था, लेकिन मानसून के दौरान हुई बरसात ने निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हल्द्वानी में कल दिन भर हुई लगातार बारिश को देखते हुए डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा मौसम को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. कंट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखी जा रही है. डीआईजी कुमाऊं ने लोगों से अपील की है कि बारिश में कोई अनावश्यक न निकले.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पति को मेयर की सीट पर विराजमान होता देख भावुक हुई उर्वशी बाली, काशीपुर की सभी देव तुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा- जल्द पूरा होगा काशीपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें