निगम व निकायों के कर्मचारियों को 11% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, शासनादेश जारी

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में निगम, निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। बुधवार को सरकार ने इन कर्मचारियों के लिए 11% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) जारी कर दिया है। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ज़हरीले साँपों का अवैध कारोबार पकड़ा गया, 86 कोबरा और रसल वाइपर बरामद

 

पांचवें और छठे वेतनमान के लिए बढ़ा डीए

 

जारी आदेश के अनुसार, पाँचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: सरकारी स्कूल की अध्यापिका की बेटी ने राष्ट्रीय खेल में जीते 3 स्वर्ण पदक

 

1 जनवरी से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

 

महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी से लागू मानी जाएँगी, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों को इसका एरियर भी मिलेगा। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी और महामंत्री नंदलाल जोशी ने इस फैसले पर खुशी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पांच लाख की ठगी, हल्दूचौड़ में महिला से ठगे 1.67 लाख
Ad Ad Ad