भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच लालकुआं निकासी गेट से एक व मोटाहल्दू निकासी गेट से दो वाहनों से उपखनिज निकासी हुई

खबर शेयर करें -

लालकुआं: वाहन स्वामी के भारी विरोध के बावजूद जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच गौला नदी के लालकुआं निकासी गेट से एक व मोटाहल्दू निकासी गेट से दो वाहनों से उपखनिज निकासी करवाई।वाहनों के फिटनेस को प्राइवेट में देने वह गोला नदी को निजी हाथों में सौंपने की विरोध में वाहन स्वामी आंदोलनरत है,।

शुक्रवार को एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गौला नदी के लालकुआं खनन निकासी गेट में पहुंचा, इस दौरान कोई भी वाहन स्वामी उपखनिज निकासी को तैयार नहीं हुवा, जिसके बाद प्रशासन द्वारा शांतिपूरी स्थित क्रेशर से गाड़ी मंगवाकर उपखनिज की निकासी करवाई।

इसके अलावा मोटाहल्दू गेट में सीटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस टीम पहुंची, इस दौरान वाहन स्वामियों ने निकासी का भारी विरोध शुरू कर दिया, अधिकारी द्वारा वाहन स्वामी को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे। काफी देर वाहन स्वामियों को समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो जिला प्रशासन ने पुलिस बल की निगरानी में दो गाड़ियों की निकासी करवाई