सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी मजदूरी पर काम करने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

खबर शेयर करें -

पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित नगला रेलवे स्टेशन के पास कल शाम दुर्घटना घटी . नगला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति जानवरों के लिए चारा लेने के लिए गया हुआ था. तभी ये हादसा हो गया.इस हृदयविदारक घटना से सभी के रोंगटे खड़े हो गये. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद परिजनों को दे दी गई है. घटना के बाद परिवार शोक में है.

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं में पहली बार युवा कांधो पर शहर की सरकार, युवा जोश और युवा सोच के साथ लालकुआ का कायाकल्प करेंगे युवा चेयरमैन लोटनी

ट्रेन की चपेट में आकर मरने वाला व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय शंभू यादव के रूप में हुई है. शंभू यादव नगला का रहने वाला था. घटना की सूचना थाना पंतनगर पुलिस और आरपीएफ को दी गई. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना कल शाम साढ़े तीन से चार बजे की है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

पुलिस के मुताबिक देर शाम शंभू जानवरों के लिए चारा लेने खेत में गया हुआ था. चारा लेकर जैसे ही वह पटरी पार करने लगा तभी बरेली से लालकुआं की ओर आ रही ट्रेन लालकुआं एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसमें शंभू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और आरपीएफ को दी गई.मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि शंभू सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी में काम करता था.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें