राज्य में आज मिले 5541 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • राज्य में आज मिले 5541 नए कोरोना संक्रमित!
  • स्वस्थ हुए:-4887
  • मृत्यु:-168

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। वही राहत की बात है कि कोरोना मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 5541 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 249814 पहुंच गया है।
इधर आज 4887 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 166521 मरीज ठीक हो चुके हैं।


सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5541 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1857 ,हरिद्वार से 591, नैनीताल जिले से 517, उधमसिंह नगर से 717 ,पौडी से 335, टिहरी से 272, चंपावत से 288, पिथौरागढ़ से 103, अल्मोड़ा 87, बागेश्वर से 96 , चमोली से 210 , रुद्रप्रयाग से 158 ,उत्तरकाशी से 371 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल में मंगलवार से होगा टीकाकरण अभियान, विधायक संजीव आर्य ने लिया जायजा

जबकि राज्य में आज 168 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 4887 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 249814 मरीजों में से 166521 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 4717 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,3896 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 74480 है। इधर रिकवरी रेट घटकर 66.66 प्रतिशत पहुंच गया है।

इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।