उत्तराखंड में आज मिले 5654 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 5654 नए कोरोना संक्रमित!
    186772 पहुंचा आंकड़ा
    मृत्यु–122
  • रिकवरी रेट -66.69%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 5654 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 186772 पहुंच गया है।
इधर आज 4215 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 124565 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आज 9 मई 2025 का राशिफल : जानें अपनी राशि का भविष्य

शुक्रवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5654 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1915 ,हरिद्वार से 856, नैनीताल जिले से 999, उधमसिंह नगर से 397 ,पौडी से 366 , टिहरी से 140, चंपावत से 105, पिथौरागढ़ से 66, अल्मोड़ा 220, बागेश्वर से 26 , चमोली से 264 , रुद्रप्रयाग से 166 ,उत्तरकाशी से 134 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।
यह भी पढ़े 👉 कोरोना से बिन्दुखत्ता में एक व बरेली रोड में दो मौत, 11 मिले कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें 👉  आज 9 मई 2025 का राशिफल : जानें अपनी राशि का भविष्य

जबकि राज्य में आज 122 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 5654 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 186772 मरीजों में से 124565 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3840 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,2624 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 55886 है।