रामनगर: जूते के डिब्बे में छिपे कोबरा के काटने से 9 साल के बच्चे की मौत
रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ गौजानी में शनिवार देर शाम एक नौ वर्षीय बालक अनस की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत रामनगर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे के वक्त अनस अपने घर में था, जब गलती से उसका पैर तख्त के नीचे रखे जूते के डिब्बे पर पड़ा। उसे लगा कि किसी कीड़े ने उसे काटा है और वह तुरंत अपनी माँ के पास पहुँचा। माँ और पड़ोसियों ने जब उसके पैर पर खून और सर्पदंश के निशान देखे, तो वे तुरंत उस जगह पर पहुँचे, जहाँ जूते के डिब्बे में एक सांप बैठा था। यह देखकर सब हैरान रह गए।
इलाज के लिए हायर सेंटर किया गया था रेफर
सांप दिखने के बाद परिजन अनस को लेकर तुरंत रामनगर अस्पताल पहुँचे। अस्पताल के डॉ. तौहीब ने बताया कि अनस बेहोशी की हालत में था और उसकी टांग पर सांप के काटने के दो-तीन निशान थे। उसे प्राथमिक उपचार के तौर पर एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया और बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बाजपुर अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाद में, ‘सेव द स्नेक सोसाइटी’ के सदस्य अर्जुन कश्यप ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का था। इस घटना के बाद से अनस के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें