अंकित हत्याकांड में बड़ा खुलासा : अंकित से करना चाहती थी माही शादी, लेकिन…जानें टूटे दिल से दिल तोड़ने की कहानी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : उत्तराखंड में सांप को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के कारण चर्चा में आए हल्द्वानी का अंकित हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड माही उर्फ डॉली को गिरफ्तार कर लिया है. वही अब एक के बाद एक नए ताजे खुलासे हो रहे हैं जो कि बेहद चौंकाने वाले हैं। जांच में पता चला कि माही अंकित से शादी करना चाहती थी.

माही उर्फ डॉली जो प्रेमपुर लोस्ज्ञानी अपने परिवार के साथ रहती थी. वर्ष 2008 में बचपन के प्रेमी द्वारा धोखे दिये जाने से आहत होकर घर छोड़कर अलग रहने लगी. इस दौरान उसके हल्द्वानी के पूर्व में गलत धन्धा करने वाली महिलाओं के सम्पर्क में आ गई. साल 2016 में दीप काण्डपाल निवासी मोटाहल्दू से उसकी मुलाकात हुई थी. तब से दीप काण्डपाल उसका दोस्त बन गया और उसके घरेलू आदि कामों में मदद करने लगा. इस दौराने माही और दीप काण्डपाल के शारीरिक संबंध भी बन गए.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

वर्ष 2017 में माही द्वारा अर्जुनपुर में प्लॉट खरीदकर अपना मकान बनाया गया. वर्ष 2020 में हल्द्वानी के किसी जानने वाले की मदद से उसकी मुलाकात गाड़ी खरीदने को लेकर अंकित से हुई . इस बीच अंकित व माही की दोस्ती हो गई. अंकित माही के घर आने जाने लगा और वह हर शनिवार माही के घर में ही रहता था और ये दोनो आपस में पार्टी करते थे और दोनो साथ में शराब भी पीते थे.

दोस्ती होने के बाद कुछ समय बाद अंकित माही को लेकर ज्यादा पजेसिव होने लगा और वह छोटी छोटी बात पर माही को टोकने लगा. माही के अन्य लोगों से बात करने व बाहर जाने पर रोक-टोक लगाने लगा, जिस कारण माही अपने अन्य ग्राहकों के पास नहीं जा पा रही थी और उसके आय के स्त्रोत बन्द होने लगे. इस बात को लेकर अंकित आये दिन माही के साथ शराब पीकर गाली-गलौच और मार पीट करने लगा. दोनों के बीच कई बार झगड़े हुए एवं कई बार अंकित द्वारा उसके घर में तोड़फोड़ भी की गई. अंकित की एक अन्य लड़की से दोस्ती की बात को लेकर भी माही उससे नाराज रहने लगी और अंकित के व्यवहार से उसे पता चल गया था कि वह उससे शादी नहीं करेगा. वह सिर्फ उसका उपयोग कर रहा है, जिस कारण धीरे-धीरे माही के अन्दर अंकित के प्रति द्वेश भवाना पनपने लगी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

इस दौरान माही अपने पारिवारिक समस्याओं के चलते पूजा पाठ आदि विधि विधानों विश्वास करने लगी और अपने परिचित के माध्यम से रमेश नाथ सपेरा जो सपेरे का काम भी करता था, से उसकी मुलाकात हुई. वर्ष 2022 में माही ने सपेरा के माध्यम से अपने घर में कालसर्प दोष की पूजा करी और सपेरा पूजा के लिए जंगल से साँप पकड़कर लाया था और पूजा का विधान पूरा कर साँप को जंगल में छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें 👉  पति को मेयर की सीट पर विराजमान होता देख भावुक हुई उर्वशी बाली, काशीपुर की सभी देव तुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा- जल्द पूरा होगा काशीपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना

फिर माही ने सपेरा रमेश नाथ से 6 महीने पहले दीक्षा ग्रहण की तब से सपेरा का उसके घर आना जाना शुरू हो गया और माही ने के सपेरा से भी शारीरिक संबंध बन गए. एक साल पहले आर्दश नर्सरी के पास रहने वाली उषा देवी को माही ने अपने घर पर काम करने के लिए रखा था, जिस कारण उषा देवी व उसके पति रामअवतार का भी माही के घर आना जाना शुरू हो गया. अंकित द्वारा मारपीट किये जाने के कारण कभी कभी माही रामअवतार की झोपड़ी में चली जाती थी और वही रुकती थी और कभी कभी खाना खाने भी जाती थी. बाद में माही ने अंकित को खौफनाक तरीके से मरवा दिया.