बाजपुर में मासूम बच्ची हुई सड़क हादसे का शिकार, दादी के साथ मंदिर जा रही बच्ची को बस ने कुचला
उधमसिंह नहर जिले के बाजपुर में सड़क हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना की वजह से घर की सारी खुशियां मातम में बदल गईं. मासूम की मौत रोडवेज बस की चपेट में आने से हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक दो मासूम बच्चियां दादी के साथ मंदिर जा रही थी, तभी अचानक वो रोडवेज बस की चपेट में आ गई. इस हादसे में एक मासूम बच्ची ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, दूसरी बच्ची और दादी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दादी-पोती को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिस बच्ची की सड़क हादसे में मौत हुई है, उसका नाम वंदना है, जबकि उसकी बहन निक्की और दादी राजकुमारी को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा नेशनल हाईवे 74 पर हुआ है.
इस हादसे के बाद ड्राइवर रोडवेज बस के साथ फरार हो गया है. पुलिस बस चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है. ताकि उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा सके. इस घटना के बाद मृतका घर पर होली के दिन मातम छा गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें