बागेश्वर उपचुनाव : कौन हैं पति की राजनीतिक विरासत संभाल रहीं पार्वती, पहला इम्तेहान आज
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट से पार्वती दास चुनाव लड़ रही हैं. आपको बता दें कि पार्वती दास का कोई राजनीतिक इतिहास नहीं रहा है. पार्वती पहली बार राजनीति में हाथ आजमा रही हैं.
हालांकि, वे जिस परिवार से आती हैं उसका राजनीति से पुराना नाता है. उनके पति चंदन रामदास (Chandan Ramdas) भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और राज्य के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. चंदन रामदास लगातार चार बार बागेश्वर से विधायक रहे हैं. उनके निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जहां से भाजपा ने पार्वती दास को मैदान में उतारा है.
पार्वती दास के बारे में अन्य जानकारियां
बागेश्वर उपचुनाव से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर रहीं पार्वती दास के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके दो बैंक खातों में कुल 1 लाख 4513 रुपये जमा हैं. इसके साथ ही उनके पास करीब 12 तोला सोना है, जिसकी कीमत 8 लाख 40 हजार रुपये है. पहली बार चुनाव लड़ रहीं पार्वती दास की छवि साफ-सुथरे नेता की है. साल 1991 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने कपकोट इंटर कॉलेज से पास की है. इस समय उनकी उम्र 57 वर्ष है.
पांच सितंबर को हुआ था उपचुनाव
उत्तराखंड के बागेश्वर में हुए उपचुनाव का शुक्रवार को नतीजा आना है. इस सीट पर बीते पांच सितंबर को उपचुनाव हुआ था. यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस उपचुनाव में लगभग 56 प्रतिशत मतदान हुआ था. चंदन रामदास 2007 से 2023 तक बागेश्वर से विधायक रहे. भाजपा को लगता है कि चंदन रामदास की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी पार्वती दास को लोगों की सहानुभूति मिलेगी और वह चुनाव जीत सकती हैं.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें