बिंदुखत्ता : आफत की बरसात- बारिश में रसोई की छत गिरी, बाल बाल बची गृहणी, सामान क्षतिग्रस्त
इन दिनों कुमाऊं भर में बारिश ने कहर भरपाया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वही पहाड़ जाने वाले कई मार्ग बंद है। बारिश के कारण गांव इंद्रानगर 2 में ग्रामीण के रसोई की छत गिरने के कारण भारी नुकसान हो गया।
गांव इंद्रानगर निवासी किशन सिंह बिष्ठ के रसोई की छत गिर गई। किशन सिंह ने बताया तेज बारिश व तेज हवा होने के कारण रसोई की छत नीचे गिर गई। जब रसोई की छत गिरी अंदर परिवार से उनकी पत्नी काम कर रही थी, छत के बीचो बीच लगी लिपटिस की बल्ली जैसे ही टूटी तो तेज आवाज आई जिससे काम कर रही महिला को आभास हो गया और वह तुरंत कमरे से बाहर निकल आई जिस कारण बड़ी अनहोनी होने से टल गई। उनकी पत्नी के बाहर आते ही कुछ ही समय में पूरी छत ही नीचे आ गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
किशन सिंह ने बताया कि उसका परिवार का मुश्किल से गुजारा चलता है। वह दिहाड़ी करके अपने परिवार का गुजारा चला रहा है। उसने सरकार से मुआवजे की मांग की है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें