‘मेरे लिए दे सकती हो जान’ पत्नी के हां कहते ही पति ने दुपट्टे से घोंटा गला

खबर शेयर करें -

बरेली: यूपी के बरेली जिले में झोलाछाप फारूख आलम ने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी ने झूठी लूटपाट की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया। फिलहाल आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

SSP के सामने फारूख आलम ने जुर्म बताते हुए कहा कि उसकी रिश्तेदार एक युवती ने कहा था कि अगर नसरीन न होती तो वह फारूख से निकाह कर लेती। इसलिए फारूक ने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया। 13-14 फरवरी की रात पदारथपुर में आरोपी ने पत्नी की हत्या की साजिश रची। मां को नशे का इंजेक्शन और बच्चों को नींद की गोलियां दे दीं। इसके बाद आरोपी वैलेंटाइन डे का बहाना बनाकर नसरीन से प्यार भरी बातें करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  दो शादीशुदा महिलाएं प्रेमियों के साथ भागीं, पुलिस की काउंसलिंग के बाद लौटीं पतियों के पास

पत्नी समझती रही मजाक

फारूख ने हत्या से पहले नसरीन से पूछा कि वह उससे कितना प्यार करती है। इस पर नसरीन ने जवाब दिया हद से ज्यादा। तब आरोपी ने पूछा कि क्या नसरीन उसके लिए जान दे सकती है तो नसरीन ने हां कहा। इसके बाद फारूख ने नसरीन के मुंह में दुपट्टा ठूंस दिया, लेकिन फिर भी नसरीन इसे मजाक समझती रही। वहीं दम घुटने पर वह छटपटाने लगी। फिर आरोपी पति ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फारूख ने इस घटना को डकैती का रूप देने के लिए अलमारी से जेवर निकाल कर किचन में छुपा दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने दरोगा रामऔतार व यूपी 112 का सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  बुजुर्ग महिला की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीन बेचने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिसके बाद पीवीआर तो घटनास्थल से जाकर लौट आई, लेकिन दरोगा कॉल रिसीव करने के बाद आराम से सो गए। वहीं सुबह 6 बजे दरोगा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पहले तो फारूख पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ किए जाने पर वह टूट गया। आरोपी फारूख ने स्वीकार किया कि रिश्तेदार युवती से निकाह करने की खातिर उसने पत्नी की हत्या कर दी। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी द्वारा छिपाए गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी फारूख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: वृंदावन यात्रा पर गए काररोड स्थित मेगा मार्ट के मालिक का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें