उत्तराखंड: पहाड़ी क्षेत्रों में कॉलेज छात्राओं को मिलेगी मुफ्त परिवहन सुविधा

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश के पर्वतीय महाविद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं को जल्द ही मुफ्त परिवहन सुविधा देने की तैयारी कर रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।


 

उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने का उद्देश्य

 

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: घर पर गिरा बोल्डर, 11 साल के बच्चे की मौत, दो घायल

उच्च शिक्षा निदेशक वीएन खाली के अनुसार, इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परिवहन की कमी के कारण प्रतिभाशाली लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित न रहें। सरकार महाविद्यालयों में छात्राओं के आने-जाने का खर्च उठाएगी, जिससे उनकी उपस्थिति बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। वर्तमान में भी सरकारी महाविद्यालयों में छात्राओं की संख्या (लगभग 70%) छात्रों से अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, जन सुनवाई के दौरान हुई घटना

 

अन्य सुविधाएं

 

सरकार पहले से ही सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में नौवीं कक्षा की छात्राओं को मुफ्त साइकिल दे रही है। इसके अलावा, छात्राओं के लिए राज्य में 25 छात्रावास भी बनाए गए हैं, ताकि उन्हें पढ़ाई के दौरान रहने की कोई दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 'गायब' हुए जिला पंचायत सदस्य मीडिया के सामने आए, बीजेपी ने किया स्वागत
Ad Ad Ad