पार्किंग ,सड़क एवं पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों के शिष्टमण्डल ने मेयर उषा चौधरी को सौंपा ज्ञापन

Traders submitted memorandum to Mayor Usha Chowdhary under the leadership of industry trade delegation regarding parking, road and street lighting

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर ।नगर निगम केम्पस में पार्किंग सहित कई  ज्वलंत समस्याओ को लेकर व्यापारियों के एक शिष्टमंडल ने काशीपुर की मेयर  ऊषा चौधरी से वार्ता कर अति शीघ्र  नगर निगम परिसर में पार्किंग सड़क एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन सौंपा, इधर व्यपारियों की समस्याएं सुनने के बाद मेहर उषा चौधरी ने व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया।

शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष केवल कृष्ण छाबड़ा एवं नगर अध्यक्ष राजकुमार सेठी के नेतृत्व में एकत्रित हुए व्यपारियों ने नगर निगम की ने मेयर उषा चौधरी को ज्ञापन  सौपते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से नगर निगम परिसर में बनी दुकानों में किराएदार के रूप में अपना व्यापार करते आ रहे हैं तथा विगत कई वर्षों से नगर निगम द्वारा यहां पर आने वाले ग्राहकों एवं व्यपारियों की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है परंतु विगत कई माह से उक्त पार्किंग व्यवस्था बंद होने के चलते यहां के व्यपारियों एवं ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे हमारे व्यापार में भी व्यवधान उत्पन हो रहा है और हर वक्त नगर निगम परिसर में जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है इसके साथ ही व्यपारियों ने नगर निगम मार्केट की सड़क एवं पथ प्रकाश व्यवस्था
पर  पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि
 सन 1993 से आज तक नगर निगम मार्केट में सड़क निर्माण नहीं कराया गया जिसकी वजह से जगह-जगह टूटी सड़कों पर राहगीरों का गिरना आम बात बन चुकी है वही नगर निगम मार्केट में पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था ना होने के चलते शाम ढलते ही यह बाजार अंधेरे में डूब जाता है। व्यपारियों ने सभी समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने  की मांग की। व्यापारियों की सभी समस्याओं को गौर से सुनने के बाद मेयर उषा चौधरी ने भरोसा दिलाते हुए कहां कि नगर निगम द्वार व्यापारियों के हित में जल्द ही पार्किंग सड़क एवं पथ प्रकाश व्यवस्था का समाधान किया जाएगा। इस दोरान दीपक गुलाटी, मनोज शर्मा, सौरभ बाठला, सचिन अरोरा, पारस छाबड़ा सहित भारी  संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।