हरिद्वार: आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्रावण कांवड़ मेला-2025 के मद्देनज़र जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों में 14 जुलाई से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है।
छुट्टियों का कारण और ऑनलाइन शिक्षण का निर्देश
बता दें कि 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस दौरान सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम और कांवड़ियों की भीड़ रहती है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाए रखने के लिए इस अवधि में ऑनलाइन शिक्षण कार्य संपादित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कांवड़ यात्रा की तैयारियां चरम पर
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन से लेकर शासन और सरकार तक, सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के दौरान रूट डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया है, ताकि यातायात सुचारु रहे। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस बार पांच करोड़ से ज़्यादा शिव भक्त कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पहुँच सकते हैं।
इस कदम से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी यातायात संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें