Facebook पर लिखा-चुनाव लड़ना है, पैसे नहीं, 10 घंटे में मिला 4 लाख रुपये चंदा

खबर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश में करीब करीब सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस हो चाहे., भाजपा दोनों पार्टियों को बगावती तेवरों का सामना करना पड़ है.  जेपी नड्डा के गृह जिले में भाजपा को बगावत का सामना करना पड़ रहा है. यहां भाजपा ने त्रिलोक जम्वाल को टिकट दिया है. ऐसे में भाजपा ने यहां से मौजूदा विधायक सुभाष ठाकुर का भी टिकट काट दिया. वहीं, एक अन्य नेता सुभाष ठाकुर ने भी बगावत कर दी है और उन्होंने नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया है.

भाजपा के राज्य कार्यकारिण के सदस्य सुभाष ठाकुर ने फेसबुक लाइव के जरिये अपनी भड़ास और दर्द जनता के सामने रखा. उन्होंने अपना बैंक खाते का नंबर भी शेयर किया और कहा कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं पर पैसे नहीं. इस पर 10 घंटे में ही उन्हें 4 लाख रुपये अधिक डोनेशन मिली है. सुभाष ने फेसबुक पर अपना गूगल पे और बैंक अकाउंट शेयर किया था.

बिलासपुर में किसका टिकट कटा

मौजूदा समय में बिलासपुर से सुभाष ठाकुर विधायक हैं. लेकिन भाजपा ने उनका टिकट भी काट दिया. वह भी समर्थकों के साथ रोते हुए नजर आए और कहा कि उन्हें संगठन का फैसला सर्वोपरि है.

फेसबुक लाइव में क्या बोले सुभाष

बागी तेवर अपना हुए सुभाष ठाकुर ने फेसबुक पर अपना दर्ज बयान किया और कहा कि उन्हों 22 साल इस पार्टी को दिए. अब पैराशूट प्रत्याशी उतारा गया है. बिलासपुर सदर से कोई ईमानदार और कर्मठ नेता है, उन्हें टिकट मिलना चाहिए था. सुभाष ने कहा कि उन्होंने जनता की सेवा के लिए बैंक से कर्जा भी लिया. उन्होंने कहा कि वह इस अब चुनाव जरूर लड़ेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें अपना घर भी बेचना पड़े. सुभाष ने कहा कि उन्होंने जिंदगी में कभी संगठन के अलावा काम नहीं किया है.  हमें गुलामी नहीं करनी है. सदर में 35 लोगों की कार्यकारिणी बना दी, बाकी लोग ढोल बजाने और दरिया बिछाने के लिए रखे हैं. मैं इतनी आसानी से मानने वाला है.