पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा-हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, दिल्ली। दिल्ली में 70 सीटों पर नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है वही आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है.

यह भी पढ़ें 👉  अकेले में आ जाए हार्ट अटैक तो घबराएं नहीं, जानें कैसे खुद को दें 'कफ सीपीआर'

एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “जनता का फ़ैसला सर माथे पर. हम पूरी विनम्रता से अपनी हार स्वीकार करते हैं. मैं बीजेपी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है वो उन उम्मीदों को पूरा करेंगे.”

केजरीवाल ने आगे कहा, “जनता ने हमें 10 सालों तक जो मौक़ा दिया उसमें हमने काफ़ी काम करने की कोशिश की. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की कोशिश की. हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.”

यह भी पढ़ें 👉  आज मंगलवार को किन राशियों के लिए खुलेंगे सफलता के द्वार और किन्हें रहना होगा सावधान, राशिफल में जानिए आज का भाग्य

उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, “आप लोगों ने तमाम तक़लीफ़ें झेलते हुए भी बेहतरीन तरीक़े से चुनाव लड़ा. आपने बहुत मेहनत की. “

यह भी पढ़ें 👉  कैश निकालना और बैलेंस चेक करना होगा महंगा, नए नियम 1 मई 2025 से लागू
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad