हल्दूचौड़: मजदूरों की आधा दर्जन झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से लगी आग, तीन पशुओं की जलकर हुई मौत

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ के गंगापुर कब्डवाल अंतर्गत आने वाले भानदेव नवाड़ गांव में मजदूरों की आधा दर्जन झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई है. आग इतनी विकराल थी कि घरेलू सामान और नकदी समेत तीन दुधारू पशुओं की जलकर मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो पशु झुलस गए हैं. घटना के संबंध में दमकल विभाग को जानकारी दी गई. वहीं, जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि उक्त मजदूर खेती का कार्य करते है और थोड़ी-थोड़ी जमीनें खरीदकर यह झुग्गियां बनाकर रहते हैं.

दरअसल गुरुवार शाम एक मजदूर की झुग्गी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज हवा से कुछ ही देर में आग की लपटें एक झुग्गी से दूसरी और फिर आधा दर्जन से ज्यादा झुग्गियां आग की लपटों में स्वाहा हो गई. अग्निकांड में आधा दर्जन मजदूरों का घरेलू सामान, नकदी और तीन दुधारू पशु आग की भेंट चढ़ गए हैं. तीन दमकल वाहनों ने दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

लालकुआं तहसील के पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि जिस समय घर में आग लगी, उस दौरान मजदूर खेतों में काम करने गए थे. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही मजदूरों को राहत राशि देने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस आगजनी में 10 से 15 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है. आगजनी से मौके पर तीन पशुओं की जलकर मौत हुई है जबकि तीन पशु जलकर घायल हुए हैं.