हल्द्वानी : यहां ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, 19 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी बरेली मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

युवक की उम्र 19 साल: बताया जा रहा है कि बरेली रोड गौजाजाली निवासी 19 वर्षीय नरेश राजपूत मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. नरेश का पूरा परिवार हल्द्वानी में रहता है. बताया जा रहा है कि नरेश शुक्रवार को बाइक से घर से कुछ दूरी पर अपने दूसरे परिवार वालों को खाना पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान बरेली रोड गौजाजाली के पास ईंट खाली करके लौट रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी के अजीब शौक से परेशान हुआ पति, किया कुछ ऐसा की आ गई तलाक की नौबत, जाने क्या है सच

तीन बहन-भाइयों में सबसे छोटा था नरेश: बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय नरेश राजपूत तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें 👉  हुई थी लव मैरिज, लेकिन शादी के 4 महीने बाद लापता हुई थी पत्नी, एकदिन अचानक भेजी ऐसी ऑडियो जिसे सुन फुट-फुट कर रो परा पति...

वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली महेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा गया. लोगों का आरोप है कि इलाके में ईंट के ट्रक बेलगाम दौड़ते जाते हैं. चालक अपने ट्रक को अनियंत्रित तरीके से चलते हैं, जिसके चलते ये हादसा हुआ है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें