हल्द्वानी : शादी समारोह से देर में घर लौटा पति, पत्नी ने टोका तो युवक ने किया सुसाइड

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: यहां 23 वर्षीय युवक ने घर में आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की है.

पुलिस के मुताबिक टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मानपुर पश्चिम का रहने वाला 23 वर्षीय विक्की देर रात किसी शादी समारोह में गया हुआ था. जहां से घर लौटा तो उसका पत्नी के साथ विवाद हो गया.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

झगड़े के बाद सभी लोग सोने चले गए। इसी बीच देर रात विक्की उठा पत्नी की चुनरी से फांसी लगा ली। तभी अचानक पत्नी भी उठ गई। आंखों के सामने पति को फंदे पर लटके फड़फड़ाते देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में विक्की को फंदे से उतारा और सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

अस्पताल पहुंचने तक विक्की की सांस चल रही थी। जिसके बाद विक्की को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। रात करीब 3 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

बता दें विक्की पेंटिंग का काम करता था. विक्की की 2 साल पहले शादी हुई थी. उसका 1 साल का मासूम बच्चा भी है.