नैनीताल में अवैध मदरसा सील, बच्चों को दिखाई जाती थी पॉर्न, 24 छात्रों को छुड़ाया गया

खबर शेयर करें -

नैनीताल : शहर के वीरभट्टी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसे पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मदरसे में बंद 24 छात्रों को छुड़ाया है. बताया जा रहा है कि मदरसे में पढ़ने वाले किसी छात्र के परिजनों ने नैनीताल जिलाधिकारी को पत्र लिखकर छात्रों के साथ हो रही मारपीट और उनके साथ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को मदरसे में छापेमारी की.

हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मदरसे में छात्रों को भेड़-बकरियों की तरह कमरों में रखा पाया गया. मदरसे में बच्चों के रहने के लिए कोई उचित व्यवस्था तक नहीं मिली. मदरसे के छात्रों को गंदा पानी पिलाया जा रहा था, जिससे छात्रों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था. टीम को छापेमारी के दौरान मदरसे की रसोई में बदबूदार खाना मिला.

यह भी पढ़ें 👉  बाजार में केले खरीदने गए बुजुर्ग के पैर छूने की आड़ में बच्चों की गैंग ने बुजुर्ग की जेब से उड़ाए 40 हजार, पुलिस ने तत्परता के साथ एक को काशीपुर में दबोचा अभी दो फरार

मदरसे में मिले 24 छात्र: सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया मदरसे में 34 छात्रों का पंजीकरण है, लेकिन छापेमारी के दौरान टीम को 24 छात्र उपस्थित मिले. जबकि 10 अन्य छात्र अपने परिजनों के साथ इन दिनों घर पर है. जो छात्र मदरसे में टीम को मिले. उन्होंने बताया कि मदरसा संचालकों के द्वारा छात्रों से मारपीट की जाती है. छात्रों ने बताया मदरसे के मौलवी के बेटे इब्राहिम के द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है कि अगर मारपीट या मदरसे में होने वाली बातों की जानकारी अपने परिजनों को बताई तो परिजनों को जान से मार दिया जाएगा.

छात्रों को दिखाते थे पॉर्न वीडियो: मदरसे में स्कूली ज्ञान प्राप्त कर रहे छात्रों को मदरसा संचालकों के द्वारा पॉर्न वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है. मदरसे में पढ़ रहे छात्रों ने बताया कि शाम को उन्हें एलईडी टीवी पर मौलाना और उनेके बेटे द्वारा पॉर्न वीडियो दिखाए जाते हैं, जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है.

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: नेपाल की जेल से भागे चार कुख्यात अपराधी भारत में पकड़े गए

छात्रों को पिलाते थे कीड़े वाला पानी: छात्रों ने बताया कि मदरसा संचालकों के द्वारा कीड़े वाला पानी पिलाया जा रहा था. जब निरीक्षण टीम ने पानी की टंकी को खोला तो सभी टंकियों में कीड़े पड़े हुए थे. बच्चों ने बताया उन्हें रोजाना इन्हीं टंकियों का पानी पिलाया जाता है. जब बच्चे इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है.

बिना रजिस्ट्रेशन संचालित मदरसा: मदरसे का निरीक्षण करने पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया मदरसा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है. जब उनके द्वारा मौलाना से मदरसे के दस्तावेज मांगे गए तो वह उपलब्ध नहीं करा सके. उन्होंने बताया कि मदरसे को चिट एंड फंड सोसाइटी में रजिस्टर्ड करवाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की महिला को 12 साल बाद मिला न्याय, रेस्टोरेंट से खरीदी पानी की बोतल बन गई थी जान के लिए आफत,अब कोर्ट ने संचालक को सुनाई यह सजा

मदरसे में छात्रों से कुकर्म की भी शिकायत: परिजनों की शिकायत के बाद छापेमारी के लिए मदरसे पहुंची टीम को चौंकाने वाले तथ्य सामने मिले हैं. मदरसे में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने बताया कि छात्रों के साथ कई बार मदरसे के लोगों ने कुकर्म करने का प्रयास किया. पूर्व में इस तरह की घटना के बाद एक छात्र मदरसा छोड़कर भाग गया था.

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि मदरसा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पाया गया है. सील करने की कार्रवाई की जा रही है. मदरसा संचालकों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Ad Ad Ad