काशीपुर में खुली महाराष्ट्र की कड़क व मसालेदार पंढरपुरी चाय की ब्रांच, जहां आपको मात्र 10 रुपए में मिलेगी 10 अलग-अलग स्वादों में कड़क व मसालेदार पंढरपुरी चाय

Maharashtra's strong and spicy Pandharpuri tea branch opened in Kashipur, where you will get strong and spicy Pandharpuri tea in 10 different flavors for just Rs.10

खबर शेयर करें -

­राजू अनेजा,काशीपुर। महाराष्ट्र की  सुप्रसिद्ध कड़क व मसालेदार चाय का स्वाद अब काशीपुर वासियों को मिलेगा मात्र ₹10 में,काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट पंढरपुरी  चाय के प्रतिष्ठान का  भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर क्षेत्र की कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। शुभारंभ के अवसर पर महाराष्ट्र की पंढरपुरी चाय  का स्वाद लेने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ दिखाई दी ।

महाराष्ट्र में अपनी लोकप्रियता की छाप छोड़ चुकी पंढरपुरी चाय की काशीपुर में खुली नवनिर्मित ब्रांच में  आपको मिलेगी 10 तरह की अलग अलग स्वाद वाली कड़क व मसालेदार पंढरपुरी चाय।
प्रतिष्ठान के स्वामी पवन मलिक ने बताया  कि अब महाराष्ट्र की कड़क वा मसालेदार पंढरपुरी चाय का स्वाद अब  काशीपुर वासियों को मिलेगा उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि जो एक बार उनके प्रतिष्ठान की पंढरपुरी चाय पिएगा वह दुबरा चाय पीने यहां जरूर आएगा उन्होंने बताया कि हमारी चाय से दिन भर की थकान तो दूर होती ही है साथ ही मसालेदार चाय से पूरे दिन गैस एसिडिटी की समस्या भी दूर होगी । उन्होंने बताया कि भरपूर ताजगी से भरी महाराष्ट्र की पंढरपुरी चाय  दस तरह के  अलग-अलग स्वादो में मिलेगी जिसकी कीमत मात्र ₹10 से प्रारंभ है। प्रतिष्ठान के स्वामी पवन मलिक ने सभी काशीपुर वासियों से  विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि एक बार महाराष्ट्र की पंढरपुरी चाय पीने के लिए उनके प्रतिष्ठान पर जरूर पधारें