रुद्रपुर में पति पत्नी की गला रेत कर हत्या, सास भी घायल

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में पड़ोसी युवक ने घर मे घुस पति पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी, चीख सुनकर कमरे में आई सास को भी पेट मे चाकू मार घायल कर दिया। उसका सिविल लाइन स्थित निजी अस्पताल के उपचार चल रहा है।


सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया, पुलिस टीमें आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार संजय यादव आयु 38 वर्ष अपनी पत्नी सोनाली आयु 34 वर्ष व दो बच्चों अन्नू व जय के साथ शिवनगर वार्ड नंबर 7 ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर में रहता है। बुधवार रात वह 11 बजे करीब सो गया। बेटी अन्नू संजय और सोनाली के साथ तो बेटा जय नानी गौरी मंडल के साथ दूसरे कमरे में सोया था। रात्रि लगभग दो बजे पड़ोस में पूर्व में किराए पर रहने वाला युवक चाकू ले घर मे घुस गया। आरोप है उसने संजय का गला रेत हत्या कर दी। उसके चिल्लाने पर सोनाली और बेटी अन्नू की नींद खुल गयी। युवक ने सोनाली की भी गला रेत हत्या कर दी। अन्नू चिल्लाते हुए बाहर भागी तो नानी गौरी मंडल की भी नींद खुल गयी और वो कमरे में आई तो हमलावर ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। चाकू पेट मे लगने से वह घायल हो गिर गयी। घर मे मची चीख पुकार सुन कर पड़ोसी वहां आ गए तो हमलावर चाकू लहराते हुए फरार हो गया। सूचना पर एसएचओ सुंदरम शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। घायल गौरी मंडल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ अनुषा बड़ोला भी मौके पर पहुंच गई। आरोपित की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गयी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें