कुमाऊं विवि के 18वें दीक्षांत समारोह में हल्द्वानी की तनुजा ने इंग्लिश में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र व परिवार का नाम किया रोशन
हल्द्वानी : कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 18वें दीक्षांत समारोह में तनुजा डोबवाल को अंग्रेजी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
उनके शोध का विषय कथन में बदलते प्रतिमान: गेब्रियल गार्सिया मार्केज़ और सलमान रुश्दी का एक तुलनात्मक अध्ययन। उनको अपना शोध एस.बी.एस डिग्री कॉलेज, रुद्रपुर में डॉ. मनोज कुमार पांडे जी के निर्देशानुसार पूर्ण किया गया है।
तनुजा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी सास स्वर्गीय डॉ. जी.प्रकाश जो कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज टनकपुर में प्राचार्य थी, ससुर ओम प्रकाश डोबवाल जो कि एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर है, अपनी माता पिता एवं अपने पति मिहिर प्रकाश जो हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी भी है को देती है।
बताते चलें कि 19 जनवरी को नैनीताल के डीएसबी परिसर में कुमाऊं विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। शिक्षा मंत्री डां धन सिंह रावत,आयुक्त दीपक रावत, कुलपति दीवान सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश, विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।
बता दें कि, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में साल 2022 और 2023 सत्र के 46,000 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि, 379 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि और 151 मेधावियों को पदक और 6 को डीलेट से सम्मानित किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें